आमिर पहलवान नहीं डायरेक्टर बनना चाहते हैं




आमिर खान ने कहा कि 'पीके' के बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। उन्होंने उस खबर का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि आमिर ने नीतेश तिवारी की फिल्म 'दंगल' साइन की है, जिसमें वह पहलवान के किरदार में नजर आएंगे।

एक अंग्रेजी अखबार ने यहां तक कह दिया था कि आमिर हरियाणा जाकर पहलवानों से मिलेंगे। बहरहाल, अब आमिर ने साफ कर दिया है कि वह 'दंगल' में काम नहीं कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि वह डायरेक्शन के बारे में जरूर सोच रहे हैं।

आमिर के प्रोडक्शन हाउस ने बहुचर्चित फिल्म 'बरफ' के राइट्स बहुत समय पहले ही ले लिए थे, लेकिन उन्हें इस फिल्म के लिए वक्त नहीं मिला। आमिर ने कहा कि उनकी इच्छा 'बरफ' के हिंदी रीमेक का डायरेक्शन करने का है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट पहले ही साफ कर चुके हैं कि 2015 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी।-amarujala