मेरी मंगेतर सेक्‍स करने से कतराती है, क्‍या करूं?




अक्‍सर कुछ लोग शादी से पहले ही अपने लाइफ पार्टनर से कुछ उम्‍मीदें बांध लेते हैं, ऐसा ही इस मामले में भी हुआ है।

28 वर्षीय नवीन (बदल हुआ नाम) ने द सन के सेक्‍स एक्‍सपर्ट को अपनी समस्‍या बताते हुए कहा कि मेरी 26 वर्षीय गर्लफ्रेंड गरिमा (बदल हुआ नाम) और मैं दो साल से साथ है। जब भी मैं उससे हमारी सेक्‍स लाइफ के बारे में बात करता हूं तो वो पीछे हट जाती है और कहती है अगर तुम खुश नहीं हो तो रिश्‍ता तोड़ दो।

यहां तक की गरिमा को नवीन को किस करना भी पसंद नहीं है। नवीन कहता है कि मैं कई बार गरिमा को सेक्‍स के लिए मूड में लाने की कोशिश करता हूं लेकिन वो उत्‍तेजित ही नहीं होती।

फॉरप्‍ले तो दूर की बात है वो मुझे खुद को छूने भी नहीं देती। मुझे वो चीजें पसंद नहीं है कि मैं जबरन उसको सेक्‍स के लिए तैया करूं। मैंने गरिमा के संग कई चीजें अलग-अलग अंदाज में करनी चाही लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, वो किसी भी स्थिति में सेक्‍स के लिए मन से तैयार नहीं होती।

मुझे हमारे भविष्‍य को लेकर चिंता हो रही है, मुझे समझ नहीं आ रहा क्‍या करुं। अगर शादी के बाद भी गरिमा का यही व्‍यवहार रहा तो। मुझे क्‍या करना चाहिए?

नवीन की उलझनों का जवाब देते हुए द सन की एक्‍सपर्ट कहती हैं आपको अपनी गर्लफ्रेंड से इंटीमेट होने के बजाय उनसे बात करनी चाहिए कि वो क्‍या चाहती है। सेक्‍स के उसकी नजर में क्‍या मायने है। वो सेक्‍स को किस रूप में एंज्‍वॉय करना पसंद करती है।

उसको सेक्‍स के बारे में किस चीज का डर है। अगर वो फिर भी आपकी बातों में कोई रूचि नहीं दिखाती तो आपको रिश्‍ते को आगे ले जाने के बारे में सोचने की जरूरत है और इस मामले में उनसे बात भी करें।-amarujala